पिता

पिता यूनिवर्स की तरह है
उसके भीतर की गहराई नापना
मुमकिन ही नहीं है
यूनिवर्स की तरह ही
वो अपने दामन में
सूरज की गर्मी, यूरेनस की सर्दी
जूपीटर के तूफ़ान और जाने कितने राज़
दबाए रखता है
पिता के रहते
सब अपनी-अपनी धुरी पर घूमते हैं
अपनी कक्षा में ही चक्कर लगाते हैं
कोई किसी से नहीं टकराता
और बिग-बैंग थ्योरी की तरह
पिता की पनाह में
सबका विस्तार जारी रहता है
भले ही रिलेटिविटी की थ्योरी
जनरेशन में टाइम डिफरेंस पैदा कर देती हो
लेकिन तमाम असमानताओं के बावजूद
पिता सबका बराबरी से ख़याल रखता है
क्योंकि उसकी नज़र में
सब उसकी ही ज़िम्मेदारी हैं.
पिता यूनिवर्स की तरह है...

Labels: , , , , , ,